Wednesday, December 26, 2012

मुहं के छाले (stomtitis or mouth ulcer)

मुहं के छाले 
 
बारीक पीसी हुई छोटी हरड़ को छालों पर रोशन 2-3 बार लगाने से मुहं एवं जीभ के छालों से शीघ्र छुटकारा मिलता है । 
 
जब छालें हों तो पेट साफ़ रखे । मसालेदार खाना खाने से परहेज करें ।
 
रात्रि भोजन के पश्चात् एक छोटी हरड़ को चूसे । हरड़ आंतो के लिए गुणकारी है और पाचक शक्ति को भी मज़बूत बनाती है ।
 
टमाटर का रस के कुल्ले भी छालों को दूर करने में मदद करता है । 
 
नींबू के रस में शहद मिलाकर कुल्ले करें, इससे मुँह के छाले दूर होते हैं।

 

No comments: